• Wed. Mar 12th, 2025

नोएडा प्राधिकरण ने 10 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, चार लाख लोगों को राहत मिलेगी

Report By : ICN Network
शहदरा नाले पर दो नए पुलों के निर्माण से सलारपुर और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले चार लाख लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जर्जर पुलों की जगह बनने वाले ये नए पुल आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और 10 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। पुलों का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा

नोएडा के सलारपुर गांव और आसपास बसी कालोनियों में रहने वाले चार लाख लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें शहदरा नाले को पार करने के लिए जर्जर पुल से आवागमन नहीं करना होगा, जिससे उनकी जान का खतरा बना रहता था। नोएडा प्राधिकरण ने शहदरा नाले पर दो नए पुल बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने 10 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है और इसकी सैद्धांतिक मंजूरी भी दी जा चुकी है। इस कार्य का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा, और इस पर आने वाला खर्च नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा

मौजूदा समय में शहदरा नाले पर दो पुल पहले से बने हुए हैं, लेकिन ये अब बेहद जर्जर हो चुके हैं। पिछले साल कई बार यहां कारें नाले में गिर चुकी थीं, जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी थी। यह क्षेत्र औद्योगिक सेक्टर फेज टू के बेहद करीब है, जिसके कारण यहां प्रतिदिन भारी यातायात जाम लगता है, खासकर सुबह आठ से साढ़े नौ और शाम छह से साढ़े सात बजे तक। इस कारण पुल पर हादसों का खतरा और बढ़ गया था

यह गंभीर समस्या भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के सामने प्रमुखता से उठाई थी। इसके बाद सीईओ ने अन्य अधिकारियों के साथ सलारपुर गांव में किसानों के साथ बैठक की, जिसमें गांव की विभिन्न समस्याओं का समाधान शुरू किया गया। शहदरा नाला सिंचाई विभाग के अधीन है, और वहां पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिकारियों से एस्टीमेट मांगे गए और पुल के निर्माण के लिए योजनाएं बनाई गईं

नए पुलों की लंबाई करीब 50-50 मीटर होगी और उनके दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ा कैरिज-वे होगा, साथ ही 2 मीटर का फुटपाथ भी होगा ताकि पैदल लोग भी आसानी से आवाजाही कर सकें। पुल निर्माण का लक्ष्य एक साल का है, और हर पुल पर पांच करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निर्माण कार्य के लिए जल्द ही अनुबंध होगा और काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस परियोजना की मंजूरी मिलने से सलारपुर गांव और आसपास की कालोनियों के लोग अब सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने इस मुद्दे को उठाया था और अब प्राधिकरण द्वारा इस पर काम शुरू किया गया है, जिससे गांववासियों को बड़ी राहत मिलेगी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *