नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक शनिवार को होने जा रही है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बैठक में अदालतों के हालिया फैसलों से जुड़े प्रस्तावों समेत आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, बैठक में सबसे अहम एजेंडा यूनिफाइड पॉलिसी में किए गए संशोधनों को मंजूरी देना है। जिले के तीनों प्राधिकरणों में संपत्ति आवंटन के नियमों में समानता लाने के लिए यह यूनिफाइड पॉलिसी लागू की गई है।
इसके अलावा बैठक में मैक्स बिल्डर, आरओ कैंट और अन्य न्यायालयों से जुड़े मामलों पर भी प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। यूनिफाइड पॉलिसी में प्रस्तावित बदलावों के तहत दादा-दादी और नाना-नानी को भी रिश्तेदार की श्रेणी में शामिल करने का प्रावधान है, ताकि उनसे प्राप्त संपत्ति को ट्रांसफर शुल्क से मुक्त रखा जा सके।
साथ ही छोटे व्यावसायिक भूखंडों और दुकानों के आवंटन नियमों को आसान बनाने, शेयर होल्डिंग में बदलाव की समय पर जानकारी न देने वालों पर लगने वाले जुर्माने की गणना की तारीख तय करने जैसे मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यह पॉलिसी फरवरी 2025 में लागू हुई थी, लेकिन इसके बाद कुछ नियमों और शर्तों को लेकर व्यावहारिक दिक्कतें सामने आई थीं, जिन्हें अब दूर करने की तैयारी है।