नोएडा। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-1 गोल चक्कर के आगे व दूसरी तरफ सेक्टर-3 तक स्काईवॉक बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने तीसरी बार टेंडर जारी किया है। बिल्ट-ऑपरेट- ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर इस स्काईवॉक को बनाने के लिए पिछले दो टेंडर में एजेंसियां नहीं आई हैं। इसलिए तीसरी बार टेंडर जारी किया गया है।
इसमें बताया गया है कि परियोजना की लागत 15 करोड़ 40 लाख 87 हजार रुपये होगी। निर्माण करने वाली एजेंसी इस स्काईवॉक का 11 साल रखरखाव करेगी और इसके ऊपर विज्ञापन लगाकर लागत निकालेगी। इसके बाद प्राधिकरण को सौंप देगी। प्राधिकरण के जीएम आर पी सिंह ने बताया कि 18 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं