Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। दो दिवसीय दौरे के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। उनके स्वागत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम और एसीईओ संजय खत्री ने बुके भेंट किए।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मंत्री की बैठक आयोजित की गई, जिसमें औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान लंबित परियोजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया और उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा करने की योजना पर विचार किया गया। साथ ही, औद्योगिक भूखंडों की स्कीम और अन्य विकास योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी अधिकारियों से ली गई।