नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों संग बैठक की। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने सेक्टर में वेंडर जोन को सीमित कर शुक्र बाजार को सर्विस रोड पर शिफ्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शुक्र बाजार की वजह से सेक्टर में जाम की समस्या बढ़ती है। इसके अलावा सेक्टर में सिंचाई नाले को ढकने और पार्कों में लाइटिंग फव्वारे लगाने और मार्केट के सौंदर्यीकरण की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी गई।