Report By : ICN Network (NCR)
Noida : उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS (रिटायर्ड) अधिकारी रवि माथुर अब इस दुनिया में नहीं रहे। लंबी बीमारी के कारण पूर्व IAS अधिकारी रवि माथुर का ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में निधन हो गया है। रवि माथुर नोएडा प्राधिकरण में दो बार तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक बार CEO के पद पर तैनात रहे थे रवि माथुर लगभग 79 वर्ष के थे।नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में लोकप्रिय थे रवि माथुर..उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व IAS अधिकारी रवि माथुर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में बहुत ही लोकप्रिय थे। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहने के दौरान रवि माथुर ने अनेक बड़े फैसले किए थे। नोएडा के किसानों, झुग्गी-बस्ती वासियों, नोएडा के डॉक्टरों तथा नोएडा के व्यापारियों के लिए किए गए रवि माथुर के प्रयासों की हमेशा सराहना होती रही है। रवि माथुर के निधन का समाचार सुनकर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में शोक की लहर फैल गई है।