• Wed. Apr 16th, 2025

नोएडा के बायोडायवर्सिटी पार्क में अब नजर आएंगे डियर, नोएडा अथॉरिटी ने पूर्व चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर से ली राय, योजना का खुलासा

Report By : ICN Network

नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 91 में स्थित 110 एकड़ क्षेत्रफल वाले बायोडायवर्सिटी पार्क में डियर एन्क्लोजर बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 30 एकड़ क्षेत्र में डियरों का वास स्थापित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 130 से अधिक डियर शामिल होंगे। इन डियरों को भारत के विभिन्न चिड़ियाघरों, जैसे कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ से लाया जाएगा, और कुछ डियरों को अफ्रीका से भी लाया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा देना और पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखना है। इसके माध्यम से स्थानीय पर्यावरण को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आई है, और इसे नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है।

इस योजना में विशेषज्ञों से भी राय ली गई है, जिनमें पूर्व मुख्य वन संरक्षक शामिल हैं, ताकि डियरों के लिए उपयुक्त आवास और उनके संरक्षण के सर्वोत्तम उपायों को सुनिश्चित किया जा सके। इस पहल से न केवल वन्यजीवों के संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय समुदायों के लिए पर्यावरणीय शिक्षा और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *