• Mon. Jul 21st, 2025

नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 25 हजार का इनामी बदमाश दोनों पैरों में लगी गोली

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg (NOIDA)

सेंट्रल नोएडा में बिसरख थाना पुलिस जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मुठभेड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में एक बार फिर पुलिस ने स्कूटी सवार बदमाशों से मुठभेड़ कर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस बीच बदमाश के दो साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश अपने साथियों के साथ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले है। सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस ने एसीई सिटी गोलचक्कर पर चेकिंग करनी शुरु कर दी। इस दौरान एक स्कूटी दिखाई दी। जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, जो सूरजपुर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया, वो नहीं रुके और तेज गति से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस को उनके बदमाश होने का शक हुआ तो पुलिस ने पीछा करना शुरु कर दिया। लेकिन तेज गति के कारण बदमाशों की स्कूटी फिसलकर गिर गई। स्कूटी चला रहा युवक व पीछे बैठा युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गए।

पुलिस टीम पर की फायरिंग
जबकि उनके पीछे बैठे तीसरे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया। जिसकी पहचान पवन निवासी ग्राम बढपुरा थाना दादरी के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं उसके दो साथी नीशू उर्फ करन व शादाब उर्फ सद्दाम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।

मामले में क्या बोली पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कटारिया ने बताया कि ये बड़े ही शातिर किस्म का चैन लुटेरा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर जून में निराला एस्पायर सोसायटी से एक महिला के गले से चेन छीनी थी। एक युवक से अगुंठी व चेन छीन कर घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने ये भी बताया कि इन तीनों के द्वारा मिलकर 26 दिसम्बर को माईफेयर रेजीडेन्सी के बाहर से एक युवक से चेन छीनी थी। बदमाश पवन के खिलाफ लूट, चोरी व अन्य अपराधों के एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *