Report By: Ankit Srivastav (Noida UP)
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों शीतलहर और कोहरे से हाल बेहाल है। ठंड और कोहरे की वजह से लोग घरों में कैद हैं। यहीं नहीं कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित हो रही हैं। इसी के चलते यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में अत्यधिक सर्दी के कारण जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नया आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद अब 18 जनवरी से स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। यह बदलाव अगले आदेश तक जारी रहेगा।
बताते चले कि इससे पहले डीएम ने सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8वीं के स्कूलों को 16 जनवरी 2024 तक बंद रखने का आदेश दिया था। इस दौरान केवल शिक्षक ही विद्यालय में कार्यरत रहे थे।
जिलाधिकारी का ये आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इतना ही नहीं जिले के सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।