दरअसल, मामले में जानकारी देते हुए नोएडा के थाना 126 क्षेत्र के गढ़ी शाहपुर की रहने वाली पीड़िता नताशा चौहान ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उनके पति की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल वालों ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। वे लोग अक्सर मारपीट करते रहते हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई बार आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए गए। वहीं बीते सोमवार की दोपहर चचिया ससुर के परिवार वालों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इन लोगों ने हथौड़ा मारा है। उनका मकसद हत्या कर जमीन पर कब्जा करने का है। दूसरी तरफ वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह से कई महिलाएं एक महिला के साथ मारपीट कर रही हैं। महिला लगातार चिल्ला रही हैं। दरसअल, जो महिला पीट रही हैं, उनका नाम नताशा चौहान है। उसने अपने चचिया ससुर के परिवार पक्ष के लोगों पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया। मामले में ये बोली पुलिस…
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सेक्टर-130 स्थित गढ़ी शाहपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जो जमीन को लेकर है। पीड़िता की शिकायत को संज्ञान में लेकर थाना 126 पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाई कार्रवाई की जाएगी।