Report By : ICN Network
नोएडा के गढ़ी चोखंडी गांव के एक व्यापारी से 15 करोड़ रुपये का एमएसएमई लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 113 थाना पुलिस ने रविवार को सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से उसे दबोचा।
आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर व्यापारी को बड़े लोन का लालच देकर ठगी की पूरी साजिश रची थी। उन्होंने खुद को लोन एजेंट और एमएसएमई अफसर बताकर व्यापारी हर्ष कुमार वर्मा को झांसे में लिया। कागजों की खानापूर्ति और कमीशन के नाम पर जनवरी 2025 तक कुल 15 लाख रुपये ऐंठ लिए।
जब 21 महीने तक लोन नहीं मिला तो हर्ष ने एसबीआई शाखा से संपर्क किया, जहाँ से पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद सेक्टर 113 थाने में जनवरी 2025 में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि आरोपी अजर खान, निवासी शालीमार गार्डन (गाजियाबाद), को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों हेमलता, शोएब खान और अशोक उर्फ इरफान खान के साथ इस ठगी में शामिल था।
हेमलता की मदद से वे हर्ष से मिले थे, जो लोन के लिए पहले से इच्छुक थे। अप्रैल 2023 में इरफान को एमएसएमई निरीक्षण अधिकारी बताकर हर्ष से मिलवाया गया। चारों ने मिलकर 15 करोड़ का लोन दिलाने का वादा किया और बदले में 15 लाख रुपये कमीशन तय किया।
लोन न मिलने पर जब हर्ष ने दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपियों ने उल्टा कमीशन बढ़ाकर 30 लाख की मांग कर दी। इस पर हर्ष को शक हुआ और उन्होंने बैंक जाकर सच्चाई जानी।