• Thu. Mar 13th, 2025

नोएडा व्यवसायी को साइबर सेल की मदद से 1.55 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी राशि वापस मिली

Report By : ICN Network
नोएडा व्यवसायी को साइबर सेल की तत्परता से मिली 1.55 करोड़ रुपये की ठगी गई राशि

नोएडा में एक व्यवसायी, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होकर 1.55 करोड़ रुपये गंवा चुके थे, उन्हें राहत तब मिली जब नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने दो महीने से भी कम समय में उनकी पूरी राशि वापस दिलाने में सफलता पाई। यह मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा था, जिसमें व्यवसायी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा था।

ऑनलाइन ठगी का मामला

व्यवसायी को एक संदिग्ध लेनदेन के माध्यम से साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसा लिया और 1.55 करोड़ रुपये की बड़ी रकम हड़प ली। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत नोएडा पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

तेजी से हुई कार्रवाई

नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहराई से जांच शुरू की। डिजिटल ट्रांजेक्शन का विश्लेषण किया गया और साइबर अपराधियों के खातों को ट्रैक किया गया। अत्याधुनिक तकनीकों और सतर्क निगरानी के जरिये साइबर सेल की टीम ठगी गई राशि को ट्रेस करने में सफल रही।

दो महीने से भी कम समय में मिली पूरी राशि

लगातार प्रयासों और त्वरित पुलिस कार्रवाई की बदौलत व्यवसायी को दो महीने से भी कम समय में उनकी संपूर्ण 1.55 करोड़ रुपये की राशि वापस मिल गई। यह साइबर सुरक्षा और पुलिस की दक्षता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जिससे आम जनता को विश्वास मिला है कि साइबर अपराध के मामलों में त्वरित न्याय संभव है।

नोएडा पुलिस की अपील

इस मामले के बाद, नोएडा पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर सेल को दें

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *