• Sun. Jan 11th, 2026

नोएडा में 10वीं की छात्रा ने आठवीं मंजिल से लगाई छलांग, जांच में सामने आ रही अहम जानकारियां

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां हाईस्कूल की एक छात्रा ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल परिवार ने आत्महत्या के पीछे किसी ठोस कारण की जानकारी होने से इनकार किया है।

घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसायटी के फोर्थ एवेन्यू में स्थित आठवीं मंजिल के एक फ्लैट की है। यहां रहने वाले रविरंजन दास की 16 वर्षीय बेटी कनिष्का हाईस्कूल की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, वह रोज़ की तरह रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। देर रात लगभग दो बजे उसने फ्लैट की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी।

छात्रा के गिरने की आवाज और चीख सुनकर सुरक्षा गार्ड और परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि छात्रा एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में कॉलेज प्रबंधन ने उसके पिता को बुलाया था। चर्चा है कि आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर वह मानसिक दबाव में थी। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कॉलेज से जुड़े किसी भी प्रकार के बुलावे या दबाव को लेकर फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि परिजन कोई लिखित शिकायत देते हैं, तो मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *