• Sun. Aug 31st, 2025

नोएडा में सफाई व्यवस्था पर एसीईओ का सख्त रुख: निरीक्षण में गंदगी मिलने पर 11 लाख रुपये का जुर्माना

Report By : ICN Network

नोएडा में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में शहर के विभिन्न सेक्टरों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति पाई गई। सड़कों पर धूल जमा थी, कई जगहों पर नालियां जाम थीं और कूड़ा-कचरा खुले में फैला मिला। इस पर नाराज होकर प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदारों और एजेंसियों पर लगभग 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेक्टर-62, 63, 64, 71, 52, 53, 54, और 61 में सफाई कार्य ठीक से नहीं हो रहा है। कहीं-कहीं निर्माण सामग्री बिखरी थी, तो कहीं-कहीं ग्रीन बेल्ट में भी कूड़ा डंप किया गया था। सफाई के नाम पर दिखावा हो रहा था और वास्तविक रूप से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि आगे भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई, तो ठेकेदारों के अनुबंध रद्द कर दिए जाएंगे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। शहर की स्वच्छता को लेकर अब किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए अभियान चला रहा है, और इस तरह की कार्रवाइयों से यह संदेश देना चाहता है कि जो भी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *