• Sun. Jan 11th, 2026

नोएडा: गूगल से मिला फर्जी नंबर बना मुसीबत, पैकर्स-मूवर्स के नाम पर दंपति से कार और ₹22,500 की ठगी

नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक दंपति गूगल पर खोजे गए कोरियर कंपनी के नंबर पर भरोसा करने के कारण ठगी का शिकार हो गया। वड़ोदरा भेजी जाने वाली उनकी कार और कुल ₹22,500 रुपये जालसाज ले उड़े। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-52 निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी बीना देवी को अपनी कार नोएडा से गुजरात भेजनी थी। इसी दौरान उन्होंने इंटरनेट पर खोजकर एक पैकर्स और मूवर्स कंपनी का नंबर पाया। फोन पर खुद को डीटीडीसी पैकर्स एंड मूवर्स का एजेंट बताने वाले अजय शर्मा ने उनसे ₹6,500 में कार ट्रांसपोर्ट करने का सौदा तय किया।

पीड़ित के अनुसार, 22 सितंबर को केशव नाम का व्यक्ति उनके घर पहुंचा और कार लेकर चला गया। अगले ही दिन अजय शर्मा ने वीडियो कॉल पर कार लोड करने का दावा किया और तत्काल पैसे भेजने की मांग की। भरोसा करते हुए दंपति ने दो किश्तों में पहले ₹9,000 और बाद में ₹13,500 ट्रांसफर कर दिए।

विजय कुमार का आरोप है कि अजय शर्मा, गजेंद्र और केशव नाम के तीन लोगों ने उनकी कार और कुल ₹22,500 लेकर उन्हें धोखा दिया। लगातार संपर्क करने पर भी न तो कार मिली और न ही पैसे वापस लौटाए गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *