• Fri. Apr 4th, 2025

नोएडा एक्सप्रेसवे पर पिंक ऑटो से खतरनाक स्टंट, 33,500 रुपये का जुर्माना, एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Report By : ICN Network

नोएडा नोएडा के सेक्टर-142 थाना पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर ऑटो से स्टंट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल किए गए पिंक ऑटो को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, मंगलवार सुबह से ही नोएडा में पिंक ऑटो का 20 सेकेंड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में ऑटो की छत पर दो युवकों को स्टंट करते हुए देखा जा रहा है। ऑटो की छत पर एक युवक बैठा है और दूसरा ऑटो के बाहर निकलकर कारस्तानी करते हुए दिख रहा है। बताया गया कि ये वीडियो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का है। ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पिंक ऑटो का 33500 रुपये का चालान कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 20 सेकेंड्स का है। इसमें पिंक ऑटो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दौड़ती हुई दिखाई दी। ऑटो की छत को बेड बनाकर एक युवक अर्धनग्न अवस्था में घुटनों के बल डांस के कई स्टेप करता हुआ दिखाई दिया। कभी ऑटो की छत पर लेटते हुए दिखाई दिया। छत पर स्टंट करता हुआ युवक एक दो बार चलती ऑटो से गिरने से भी बचा, जबकि दूसरा युवक ऑटो के चलने की उल्टी हाथ की दिशा में लटककर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। हाथ और पैर लहराकर स्टेप करते हुए डांस कर रहा है। उधर, तीसरा शख्स जो ड्राइवर है वह भी ऑटो में तेज गाना बजाकर मस्ती में चला रहा है। एक्सप्रेस-वे पर ऑटो के आसपास से तेज रफ्तार में गाड़ियां निकल रही है। इस दौरान ऑटो के पीछे से आ रही कार में बैठे शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


वीडियो सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सेक्टर-142 थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, यह घटना 31 मार्च की रात की है। देर रात टेम्पो चालक अपने दो साथियों के साथ कालका मंदिर, दिल्ली से घर लौट रहा था, तभी एक्सप्रेसवे पर स्टंट किया गया। अगले दिन, 1 अप्रैल 2025 को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की पहचान की गई, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *