Report By : ICN Network
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की नीतियों और कार्रवाईयों से नाराज किसानों ने 7 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। किसानों का आरोप है कि भूलेख विभाग से पांच प्रतिशत विकसित भूखंडों की फाइलें स्वीकृत होने के बावजूद नियोजन विभाग अब तक आवंटन पत्र जारी नहीं कर रहा है, जिससे उनमें भारी असंतोष है।
भारतीय किसान परिषद की कोर कमेटी की बैठक बुधवार को सेक्टर-69 स्थित मुख्य कार्यालय पर हुई, जिसमें इन मुद्दों पर रणनीति तय की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण एक ओर किसानों की आबादी के मामलों का समाधान नहीं कर रहा, वहीं दूसरी ओर उनके मकानों पर बुलडोजर चलाकर उत्पीड़न कर रहा है।
उन्होंने ग्राम बसई की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 25 जून को एक दिव्यांग विधवा महिला का मकान ढहा दिया गया। यह कार्रवाई वर्क सर्किल-5 के वरिष्ठ प्रबंधक पारसनाथ सोनकर की निगरानी में की गई थी, जिसे परिषद ने भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया है।
भारतीय किसान परिषद ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों के हक की लड़ाई के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों की आबादियों के निस्तारण, पांच प्रतिशत विकसित भूखंडों के आवंटन और विधवा महिला के घर को गिराने की घटनाओं पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 7 जुलाई को प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया जाएगा।