• Thu. Jan 29th, 2026

Noida Film City: नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास जल्द

यीडा सीईओ से मिले बोनी कपूर, नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास जल्दयमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास जल्द होगा। बोनी कपूर ने यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर शिलान्यास पर चर्चा की। यीडा के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनेगी जिसके पहले चरण में स्टूडियो और फिल्म इंस्टीट्यूट बनेंगे। कंपनी को जमीन पर कब्जा मिल चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास जल्द होगा। फिल्म निर्माता एवं बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. के चेयरमैन बोनी कपूर ने बुधवार को यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर चर्चा की।

फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई। यीडा के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण के लिए विकासकर्ता कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को 1095 दिन का समय दिया गया है। नौ जून से इसकी गणना शुरू हो चुकी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )