Report By : ICN Network
नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव में दबंगों का आतंक सामने आया है। आरोप है कि पनीर की सब्जी न मिलने पर कुछ दबंगों ने होटल संचालक और उसके साथी के साथ मारपीट की।
घटना 8 अप्रैल की रात की बताई जा रही है, जिसकी पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित होटल संचालक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।