Report By : ICN Network
नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत कुल 12 औद्योगिक प्लॉट्स की पेशकश की जा रही है। ये प्लॉट्स योजना के दो चरणों—फेज-1 और फेज-2—में शामिल हैं। इच्छुक आवेदक 4 अगस्त तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि योजना में सम्मिलित सभी प्लॉट्स का क्षेत्रफल 8,000 वर्ग मीटर से कम है और इनका आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
प्राधिकरण के अनुसार, इस ई-नीलामी में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें उन्हें कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। यह परीक्षा 90 अंकों की होगी, जिसमें औद्योगिक विकास और स्थिरता जैसे कई अहम मापदंडों को आधार बनाया गया है।
फेज-1 में सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-11 तक के इलाके शामिल किए गए हैं, जिनमें से खासतौर पर सेक्टर-7, सेक्टर-8 और सेक्टर-10 के कुछ खाली प्लॉट्स को योजना का हिस्सा बनाया गया है। सेक्टर-7 के डी ब्लॉक, सेक्टर-8 के एफ ब्लॉक और सेक्टर-10 के बी ब्लॉक में स्थित ये प्लॉट्स 112 से लेकर 1178 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के हैं। दूसरी ओर, फेज-2 में अपेक्षाकृत बड़े आकार के प्लॉट्स शामिल किए गए हैं, जो सेक्टर-80 और सेक्टर-162 में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में सबसे छोटा प्लॉट 450 वर्ग मीटर का है जबकि दो प्लॉट्स का आकार 7430 वर्ग मीटर तक है।
आवेदन करते समय इच्छुक उद्योगपतियों को ₹29,500 की प्रोसेसिंग फीस और प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा अग्रिम रूप से जमा करना होगा। ई-नीलामी के दौरान बोली लगाने वालों को रिज़र्व प्राइस से अधिक मूल्य पर बोली लगानी होगी। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिससे औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिल सकेगा।