• Mon. Jun 23rd, 2025

नोएडा: इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर हुआ विवाद, फिर थार से कुचलने की कोशिश, नोएडा में दो युवक गिरफ्तार

Report By : ICN Network

नोएडा में इंस्टाग्राम पर किए गए एक कमेंट ने ऐसा तूल पकड़ा कि मामूली ऑनलाइन विवाद सड़क पर हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि सोशल मीडिया पर हुई कहासुनी के बाद दो युवकों ने मिलकर एक युवक को अपनी थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर कमेंट किया था, जिससे आरोपी नाराज हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी पीड़ित को मिलने के बहाने बुलाकर झगड़ने लगे और फिर अपनी थार कार से कुचलने की कोशिश की।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, साथ ही सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काऊ और आपत्तिजनक व्यवहार पर नजर रखने की भी बात कही गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *