सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठकNoida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण प्रबंधन को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (AEMC), एरोड्रोम कमेटी (AC) और एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी (AEPC) के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की कार्य योजना और प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हवाई अड्डे के 20 किलोमीटर के दायरे में बिना एनओसी के कोई निर्माण कार्य नहीं होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता, जलभराव की रोकथाम और पक्षियों व आवारा जानवरों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, ड्रोन और लेजर गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।
आपातकालीन तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने AEMC, AC और AEPC समितियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने आपदा प्रबंधन योजनाओं, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं, अग्निशमन, बचाव कार्य, पुलिस सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा संगठनों की भागीदारी की समीक्षा की। सभी विभागों को प्रभावी और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने подчеркा कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन और आपदा प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आपसी सहयोग से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय और सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओंमकार चतुर्वेदी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, हेड-एयरसाइड यशदेव, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी हेड अजेय वर्मा, पब्लिक अफेयर्स के आशुतोष चतुर्वेदी, क्राइसिस मैनेजमेंट के अजय चौहान, वाइल्डलाइफ एंड एयरसाइड सर्विसेज मैनेजमेंट के विनीत सिकरवार और शीना अब्राहम, परविंद कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।