आज सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं क्लास का रिजल्ट जारी हुआ जिसमे नोएडा महानगर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर की दोनों बेटियों ने बोर्ड की परीक्षा में लावण्या तंवर ने 90 % और वाणी तंवर ने 88 % परसेंट अंक लाकर परिवार और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।दोनों बेटी DAV Sarla Chopra स्कूल सेक्टर 56 नोएडा की विद्यार्थी है।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि मेरी बड़ी बेटी लावण्या तंवर ने 90%मार्क्स लाकर हम सब का नाम रोशन किया है।लावण्या तंवर ने खेल में भी नेशनल चैंपियन शिप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी लावण्या लगातार दो बार फुटबॉल नेशनल चैंपियन शिप में हिस्सा ले चुकी है और नोएडा का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का ओर परिवार का नाम रोशन कर चुकी है।लावण्या तंवर का आगे लक्ष्य यूपीएससी में टॉप कर देश की सेवा करने का है।वही वाणी तंवर ने अग्रेजी में स्कूल टॉप करते हुए 98 अंक हासिल किए है।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने स्कूल के सभी अध्यापकगणों का ओर अपने आराध्य देव श्री बाँके बिहारी जी का धन्यवाद किया और कहा कि श्री बाँकेबिहारी जी की कृपा हमेशा ऐसे ही मेरी बेटी पर बनी रहे।