• Thu. Mar 13th, 2025

नोएडा में खुलेगा नया पीएफ ऑफिस, लाखों कर्मचारियों को मिलेगी राहत

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया कार्यालय खोला जाएगा, जिससे क्षेत्र के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में इस नए पीएफ कार्यालय के लिए जगह चिह्नित की गई है, जिसका किराया संगठन स्वयं वहन करेगा। प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा जा चुका है और मंजूरी मिलते ही कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा।

पीएफ कार्यों में होगी आसानी

वर्तमान में, सेक्टर-24 स्थित पीएफ कार्यालय पर 15 लाख से अधिक लोगों का भार है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के करीब 7 लाख कर्मचारी शामिल हैं। कर्मचारियों को पीएफ से जुड़े कार्यों के लिए 30 से 50 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने पहले ही ग्रेटर नोएडा में पीएफ कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए थे, जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

प्राधिकरण भवन में चिह्नित हुई जगह

पीएफ संगठन ने ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने के बाद प्राधिकरण की इमारत में नया कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इस कार्यालय में कर्मचारियों की तैनाती मुख्यालय से की जाएगी और सभी पूर्व तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों को लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी और पीएफ से जुड़े कार्य आसानी से पूरे किए जा सकेंगे।

शिकायतों का निवारण होगा तेज

सेक्टर-24 स्थित मौजूदा पीएफ कार्यालय पर अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण शिकायतों के निवारण में देरी हो जाती है। नए कार्यालय की स्थापना से कार्यभार का संतुलन बनेगा और शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होगा।

नोएडा पीएफ कार्यालय का संपर्क विवरण

  • स्थान: EPFO कार्यालय, सेक्टर-24, प्लॉट नंबर A-2C, नोएडा
  • वेबसाइट: www.epfindia.gov.in
  • फोन नंबर: 1800-11-8005
  • संपर्क समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक (कार्य दिवसों में)
  • EPFO, क्षेत्रीय कार्यालय, गुरुग्राम संपर्क नंबर: 0124-2882055
ग्रेटर नोएडा में नए पीएफ कार्यालय की स्थापना से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके कार्यों में तेजी आएगी। सरकार की यह पहल पीएफ सेवाओं को अधिक सुलभ और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *