नोएडा में दो मुठभेड़: पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार नोएडा में थाना सेक्टर-49 और थाना कासना पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में बदमाशों को पुलिस की गोली पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया सेक्टर-49 पुलिस की कार्रवाई
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास सुबह चेकिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा। पुलिस को देखते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नदीम, निवासी सलारपुर, घायल हो गया
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में नदीम ने स्वीकार किया कि उसने धोखे से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुराकर उसके खाते से रकम निकाली थी। नदीम पहले भी कई बार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है कासना पुलिस की कार्रवाई
थाना कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास देर रात चेकिंग के दौरान एक और मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। बाइक सवार बदमाश सुमित उर्फ दीपक, निवासी जनपद अलीगढ़, ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
सुमित के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की दो बैटरियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की है निष्कर्ष
दोनों मामलों में बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है