• Sun. Aug 24th, 2025

Noida News: नोएडा सेक्टर 64 के पास हुंडई वरना कार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

हुंडई वरना कार में लगी भीषण आगहुंडई वरना कार में लगी भीषण आग
Noida News: सेक्टर 64 के पास सड़क पर खड़ी एक हुंडई वरना कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के शोलों में घिर गई। घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

आग की लपटों से धू-धू कर जलती कार का मंजर बेहद भयावह था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से तत्काल फायर टेंडर रवाना किए गए। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि गाजियाबाद से नोएडा के सेक्टर 62 की ओर आने वाली सड़क पर सेक्टर 64 के पास खड़ी सीएनजी/पेट्रोल से चलने वाली हुंडई वरना कार में आग लगी थी। फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *