धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी इनवॉईस बनाकर 1.8 करोड रूपये का जीएसटी क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाला वांछित आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने निजी कंपनी के GST पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हैक कर लगभग 10 करोड़ की फर्जी इनवॉइस तैयार किया ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 1.80 करोड़ का जी०एस०टी० क्लेम कर धोखाधड़ी की थी.
साइबर थाने गिरफ्तार खडे अभिनव त्यागी पुत्र सत्यवीर त्यागी को साइबर क्राइम पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा और साइबर, ने बताया की अभिनव त्यागी ने कंपनी के अकाउंट सेक्शन में इनकम टैक्स रिटर्न, जी०एस०टी० पोर्टल पर कार्य करते हुये लगभग 10 करोड रूपये के फर्जी इनवॉईस बनाकर 1.8 करोड रूपये का जी०एस०टी० क्लेम कर धोखाधड़ी की थी, कंपनी प्रबंधन को इस फर्जीवाड़े की भनक तब लगी जब जीएसटी पोर्टल पर 1.80 करोड़ की बकाया देनदारी दिखने लगी। कंपनी का कहना है कि ऐसी कोई वस्तु न खरीदी और न ही बेची गई है। जांच में सामने आया कि यह इनवॉइस पूरी तरह से कूटरचित और मनगढ़ंत है। पूर्व कर्मचारी अभिवन त्यागी ने पोर्टल हैक कर अवैध रूप से इनवाइस जनरेट की। कंपनी के ओर से थाना साइबर क्राइम में बीएनएस धाराओ और 66 सी आईटी एक्ट का दर्ज कराया गया था
आरोपी ने मोटी रकम हड़पने के बाद आरोपी चुपचाप इस्तीफा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी उसे आज गिरफ्तार किया गया है. उसके साथी की तलाश की जा रही है. आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड फर्जी रेन्ट एग्रीमेन्ट और अन्य जीएसटी दस्तावेज, लैपटॉप, एक कार मारुति सेलेरिओ कार बरामद की गई है.