• Sun. Aug 10th, 2025

Noida News: सेंट्रल जोन पुलिस ने फर्जी ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो’ का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन गिरफ्तार

सेंट्रल जोन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो' के नाम से चल रहे फर्जी कार्यालय का पर्दाफाश कियासेंट्रल जोन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो' के नाम से चल रहे फर्जी कार्यालय का पर्दाफाश किया
Noida News: सेंट्रल जोन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो’ के नाम से चल रहे फर्जी कार्यालय का पर्दाफाश किया है। यह कार्यालय पूरी तरह से अवैध और भ्रामक पाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के नाम का दुरुपयोग कर नकली कार्यालय स्थापित किया था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर इस गैंग को धर दबोचा और करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह फर्जी कार्यालय हाल ही में शुरू किया गया था, लेकिन इसका जाल फैलने से पहले ही सेंट्रल जोन पुलिस ने इसे ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में पांच से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मौके से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र, पासबुक, चेकबुक, नकली स्टैम्प, लेटरहेड और सरकारी प्रतीकों की कॉपी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गाजियाबाद में संचालित फर्जी दूतावास जैसा है, जहां सरकारी नाम और अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी का हिस्सा बताकर वेरिफिकेशन और जांच के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि ये लोग आम लोगों और संस्थानों को अपने जाल में फंसाने की योजना बना रहे थे। सेंट्रल जोन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *