पुलिस और मोबाइल टावर से RRU चोरी करने वाले गैंग के बीच मुठभेड़Noida News: थाना सेक्टर-39 पुलिस और मोबाइल टावर से RRU (रिमोट रेडियो यूनिट) चोरी करने वाले कार सवार बदमाशों के बीच बख्तावरपुर अंडरपास के सामने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी आबिद और हापुड़ निवासी फारुख के रूप में हुई है। उनके साथियों फैजान, आयान, मुमताज, इस्तखार, मोहम्मद मोईन और मोहम्मद कैफ को भी पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद धर दबोचा। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह गैंग नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से RRU चोरी करने में सक्रिय था।
एडिशनल डीसीपी के अनुसार, बख्तावरपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, और अन्य बदमाशों से दो कार, चार RRU, दो टॉवर के केबल बंडल, कटर, आरी जैसे चोरी के उपकरण बरामद किए गए।
बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि एक RRU नोएडा के सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के पास बने टॉवर से चुराया गया था, जबकि अन्य तीन RRU दिल्ली, गुड़गांव और गाजियाबाद से चोरी किए गए थे। पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।