रक्षाबंधन से पहले खाद्य पदार्थों की जांच तेजNoida News: रक्षाबंधन के मौके पर जनपद वासियों को शुद्ध मिठाइयां और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी शुरू की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न मिठाई दुकानों से नमूने लिए और अस्वच्छ मिठाइयों को नष्ट किया। सहायक आयुक्त (खाद्य) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 63 की वृंदावन स्वीट्स से बर्फी और लड्डू के एक-एक नमूने लिए गए।
छजरसी, नोएडा की संजय छेना रसगुल्ला निर्माणशाला से रसगुल्ला का एक नमूना लिया गया और 365 किलो अस्वच्छ रसगुल्ला नष्ट किया गया। जेवर में ग्यासी, उमेश, रामेश्वरम और शर्मा मिष्ठान भंडार से घेवर के चार नमूने और जहांगीरपुर के गोयल मिष्ठान भंडार से घेवर का एक नमूना लिया गया। वहीं, सलारपुर भंगेल की बीकानेर स्वीट्स से पेड़ा और सेक्टर 82 की कान्हाभोग से रसगुल्ला का एक-एक नमूना लिया गया।
सोरखा, सेक्टर 115 की कृष्णा इंटरप्राइजेज से बूंदी लड्डू, मोहन बर्फी और बेसन रोल के तीन नमूने लिए गए, जिसमें 65 किलो बूंदी लड्डू और 25 किलो मोहन बर्फी फंगस और अस्वच्छता के कारण नष्ट की गई। कुल 13 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सर्वेश मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा, ताकि रक्षाबंधन पर लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिलें।