सदरपुर कालोनी के नाले में मिला चार महीने का भ्रूणNoida News: नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाले में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात भ्रूण मिला। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के आलाधिकारियों की माने म तो यह भ्रूण लगभग चार महीने का है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि भ्रूण नाले में बहकर कहीं और से भी आ सकता है। हालांकि पुलिस इसे एक गंभीर मामला मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को किसने और कब फेंका। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही कार्रवाई में जुटी है.