• Sun. Aug 17th, 2025

Noida News: नोएडा पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नोएडा पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्टनोएडा पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट
Noida News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह और प्रवीन कुमार के नेतृत्व में डाग स्क्वॉड और बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) के साथ मेट्रो स्टेशनों, मॉल्स, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच की जा रही है।

पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों को हर व्यक्ति की गहन तलाशी लेने के लिए कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

राजीव नारायण मिश्रा, एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)
“स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हमने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। डाग स्क्वॉड और बीडीएस के साथ लगातार गश्त की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।”

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी:
दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 12 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज और यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसकी जानकारी साझा की है ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। यातायात संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

राजीव नारायण मिश्रा, एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)
“भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। हमने सभी जरूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। यातायात संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है।” नोएडा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *