
“स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हमने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। डाग स्क्वॉड और बीडीएस के साथ लगातार गश्त की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।” ट्रैफिक एडवाइजरी जारी:
दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 12 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज और यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसकी जानकारी साझा की है ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। यातायात संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। राजीव नारायण मिश्रा, एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)
“भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। हमने सभी जरूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। यातायात संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है।” नोएडा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।