• Sun. Sep 7th, 2025

Noida News: नोएडा में श्रीरामलीला मंचन की तैयारियां शुरू, सेक्टर-62 में हुआ भव्य भूमिपूजन

Noida News: नोएडा में श्रीरामलीला मंचन की तैयारियां शुरूNoida News: नोएडा में श्रीरामलीला मंचन की तैयारियां शुरू
Noida News: श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति ने आज सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में भव्य भूमिपूजन समारोह के साथ श्रीरामलीला मंचन और श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की तैयारियों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

भूमिपूजन समारोह में नोएडा विधायक पंकज सिंह के प्रतिनिधि अनिल सिंह, समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, विपिन गुप्ता, पवन गोयल, एसएम गुप्ता, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, महेश गुप्ता, महेश सक्सेना, लीला मंडली के निर्देशक आलोक राठौर, सह-निर्देशक नरेंद्र कुमार, अर्जुन अरोड़ा, चक्रपाणि गोयल, मनीष गोयल, साहिल चौधरी, गिरिराज, डॉ. एसपी जैन, आरके उप्रेती, अनंत वर्मा, राजेश माथुर, उपदेश भारद्वाज, रामनिवास बंसल, राकेश कुमार सिंह, पवन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, एनके अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, सुशीला शर्मा, बिजेंद्र राय, किशनलाल, राजकुमार शर्मा, बाबूराम, कमलाकांत राय, एसके गुप्ता, विनय हिन्दू, बीके राय सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

समारोह में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की विशेष पूजा की गई, जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

22 सितंबर से शुरू होगा भव्य रामलीला मंचन
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भव्यता के साथ किया जाएगा। मंचन में मुरादाबाद की प्रसिद्ध शिवाकला लोक कल्याण समिति के 50 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को श्रीराम बारात की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण होगी।

150 फुट के स्टेज पर तीन थीम
समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग और अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए 150 फुट का विशाल स्टेज तैयार किया जाएगा, जिसे तीन हिस्सों में बांटा जाएगा। पहला हिस्सा जंगल, दूसरा पहाड़ और तीसरा राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा। इस भव्य मंचन को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
आयोजकों ने अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, ताकि आयोजन निर्बाध और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।

समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस भव्य आयोजन के लिए समिति को शुभकामनाएं दीं और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *