श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भव्यता के साथ किया जाएगा। मंचन में मुरादाबाद की प्रसिद्ध शिवाकला लोक कल्याण समिति के 50 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को श्रीराम बारात की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो उत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। 150 फुट के स्टेज पर तीन थीम
समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग और अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए 150 फुट का विशाल स्टेज तैयार किया जाएगा, जिसे तीन हिस्सों में बांटा जाएगा। पहला हिस्सा जंगल, दूसरा पहाड़ और तीसरा राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा। इस भव्य मंचन को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
आयोजकों ने अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, ताकि आयोजन निर्बाध और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस भव्य आयोजन के लिए समिति को शुभकामनाएं दीं और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।