रंगदारी वसूलने वालेग के तीन सदस्यों को दबोचाNoida News: उद्यमियों को ED, CBI, इनकम टैक्स और अन्य विभागों में झूठी शिकायतें भेजकर डराने-धमकाने और रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह के तीन कुख्यात सदस्यों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उद्योगपतियों की छवि बिगाड़ने का बहाना बनाकर पैसे की मांग करते थे, जिससे कई बिल्डर प्रोजेक्ट्स अटक गए और हजारों खरीदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अंकुर गुप्ता, नरेंद्र धवन और हरनाम धवन ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख बिल्डर प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाया था। ये लोग अखबारों में झूठी खबरें छपवाने का डर दिखाकर उद्यमियों से लाखों रुपये की वसूली करते थे। प्रोजेक्ट्स को प्राधिकरण, EOW और अन्य एजेंसियों में शिकायतें भेजकर रोकने की धमकी देकर ये अपराधी अपना काला कारोबार चला रहे थे।
STF ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, 62 हजार रुपये नकद, अमेरिकी डॉलर, फर्जी आधार कार्ड सहित कई अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनका निशाना दिल्ली-एनसीआर के कई नामी बिल्डर प्रोजेक्ट्स थे। इन शिकायतों के कारण कई निर्माण कार्य ठप हो गए, जिससे हजारों घर खरीदने वालों को आर्थिक हानि पहुंची और प्रोजेक्ट्स अधर में लटक गए।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और उद्योग जगत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के एवज में पैसे ऐंठता था। STF की सतर्कता से इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आगे की पूछताछ जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है। इस गिरफ्तारी से बिल्डर समुदाय में राहत की लहर है, लेकिन पुलिस ने उद्यमियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।