Report By : ICN Network
गौतमबुद्ध नगर, 20 मार्च 2025 – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एवं प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ओखला पक्षी विहार, नोएडा में विश्व गौरैया दिवस-2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित गुप्ता, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक वन्यजीव प्रतिपालक सत्येंद्र सिंह, शी विंग्स फाउंडेशन के स्वयंसेवकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और पक्षी प्रेमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पक्षी छायाचित्र प्रतियोगिता, बर्ड वॉचिंग और नेचर वॉक का आयोजन किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गौरैया संरक्षण और जनजागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गौरैया चिड़िया हमारी प्रकृति और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जिसका हम मनुष्यों से सदियों पुराना रिश्ता रहा है। यह कीट-पतंगों का भक्षण कर फसलों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जैव विविधता को संतुलित रखने में सहायक होती है।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।