दरसअल, देर रात थाना बिसरख पुलिस भगत मार्केट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। जिस पर उन्होंने स्कूटी को वापस दौड़ा दिया। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया तो स्कूटी सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो गोली बदमाश के जो ली। जो मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।


मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के चैन लुटेरे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इन लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश के कब्जे से बरामद हुई स्कूटी भी थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई थी। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।