Report By : ICN Network
नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस ने मसाज के बहाने लाखों रुपये ऐंठने वाले एक ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह में शामिल एक युवती अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह गिरोह ऑनलाइन मसाज सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करता था। आरोपियों ने “जस्ट डायल” ऐप पर रॉयल मसाज थेरेपी सेक्टर 70 के नाम से फर्जी लिस्टिंग कर रखी थी।
गिरोह पहले किसी लड़की की फोटो भेजकर ग्राहकों को झांसे में लेते थे, लेकिन मौके पर दूसरी लड़की भेजी जाती थी। मसाज के दौरान आरोपी लड़कों की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लेते थे।
बाद में उन वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से लाखों रुपये वसूलते थे। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है और लाखों की ठगी कर चुका है।
पुलिस अब फरार युवती की तलाश में जुटी हुई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
थाना फेस-3(सेंट्रल नोएडा) पुलिस द्वारा मसाज पार्लर का नाम जस्ट डायल पर लिस्ट करते हुये विभिन्न तरीकों से पैसे ऐंठने/धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। #WellDoneCops