• Mon. Feb 24th, 2025

Noida : 2 लाख की लूट की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तरीका जानकर सिर चकरा जाएगा !

ByIcndesk

Feb 7, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्शन एजेंट से हुई 2 लाख रुपए की फर्जी लूट का खुलासा करते हुए कलेक्शन एजेन्ट समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कलेक्शन एजेंट ने कर्ज में डूब जाने के चलते और कलेक्शन का पैसा गबन करने को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की फर्जी साजिश रची थी।

ये था मामला…
दरअसल, बीते सोमवार को एक सीमेंट कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके यहां पर अमन नाम का युवक कलेक्शन एजेंट है, जो कई जगह से कैश का कलेक्शन करके आ रहा था। उसके साथ अज्ञात बदमाशों ने लगभग 2 लाख रुपए की लूट की है। मामले में अमन ने बताया था कि ओमिकरोंन 3 गोल चक्कर के पास बाइक से अज्ञात बदमाश आए और उससे पैसों का भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सूरजपुर थाना पुलिस और सेंट्रल नोएडा के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इसके बाद पुलिस ने वादी डिस्ट्रीब्यूटर और कलेक्शन एजेंट से भी पूछताछ की। पुलिस को इस मामले में कुछ संदेह दिखा, जिसके बाद पुलिस ने सीडीआर निकाली, CCTV फुटेज चेक किया और अन्य साक्ष्य जुटाए। जांच में पुलिस को पता चला कि कलेक्शन एजेंट पर लगभग 2 लाख रुपए का कर्ज था। और उसने कर्ज उतारने के लिए ही यह पूरी योजना बनाई। उसके बाद सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस, सर्विलांस टीम और गोपनीय सूचना के आधार और वादी के सहयोग से कलेक्शन एजेंट अमन व उसके दोस्त सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज व दीपक वर्मा को मकोडा गोलचक्कर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूट की बताई गई रकम 1,90,500 रुपए भी बरामद किए गए।

मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि कलेक्शन एजेन्ट अमन पर गलत संगत की वजह से बहुत सारा कर्जा हो गया था। उस पर लगभग 2 लाख रुपए का कर्जा था। इसे चुकाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश करके कलेक्शन का रुपए हड़पने की योजना बनाई।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *