Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एयर इंडिया के क्रू मैंबर में वांछित हत्या आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान पहचान नवीन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी विजय विहार दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुए था। ये गैंगस्टर कपिल मॉन का मुख्य शूटर है। इसने कपिल के साथ मिलकर 2021 में दिल्ली बार्डर पर एक बिल्डर की हत्या भी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
मुखबीर की सूचना पर मिली सफलता
दरअसल, नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस सेक्टर 43 पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कपिल मॉल ग्रुप का एक शूटर यहां से निकलने वाला है। पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 1 तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटर साइकिल स्पलेंडर बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि इसी ने ही सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मैंबर सूरजमान की रेकी की थी। जिसके बाद शूटरों ने सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।