Report By : ICN Network
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। डीसीपी रामबदन सिंह ने अपनी टीम के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया, ताकि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद और सेक्टर 9 में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल मार्च किया। फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। पुलिस ने आम नागरिकों से त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
नोएडा पुलिस ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर रखने की चेतावनी दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अगर कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। त्योहार के दौरान वालंटियर्स और भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
नोएडा पुलिस का उद्देश्य है कि होली और जुमे की नमाज का पर्व सौहार्द और शांति के साथ संपन्न हो।