Report By : Ankit Srivastav (Noida UP)
नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके गिरोह की संपत्ति को कब्जे ले लिया है। दरअसल, शनिवार को ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा के शाहदरा गांव में स्थित रवि की 70 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। पुलिस की ये कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय नहीं हुई है।
फरार है गैंगस्टर रवि
आपको बता दें कि गैंगस्टर और गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी रवि काना को लेकर पुलिस लगातार दबिश देकर कारवाई करने में लगी है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने शाहदरा गांव में स्थित एक 4000 वर्ग मीटर के प्लॉट और 5 दुकानों को सील कर दिया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताते चले कि पुलिस अभी तक रवि नागर और उसके गिरोह की करीब 300 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर चुकी है। जिसमें उसकी स्क्रैप की दो फैक्ट्रियां, कई वाहन दिल्ली में स्थित उसके गैंग के सदस्य का एक मकान और कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है।
पुलिस के हाथ नहीं लग रहा गैंगरेप का आरोपी रवि
दरअसल, गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे रवि नागर उर्फ रवि काना को ढूंढ के लिए पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई जगह पर दबिश दी है लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं लग पा रहा है। पुलिस की 5 से ज्यादा टीम रवि और उसके गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है। बता दें बीटा 2 थाने में रवि समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।