नोएडा में गुरुवार को निबंधन विभाग का सर्वर पूरी तरह से संचालित रहा, जिसके चलते पूरे जिले में 982 रजिस्ट्रियां सफलतापूर्वक पूरी की गईं। इतनी बड़ी संख्या में हुई रजिस्ट्री से विभाग को करीब 21 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ हुआ है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, सर्वर की स्थिति पर स्वयं महानिरीक्षक निबंधन अधिकारी लगातार नजर रख रहे हैं। इसके अलावा एक विशेष समर्पित तकनीकी टीम भी तैनात है, जो सर्वर की हर छोटी-बड़ी समस्या की निगरानी कर तुरंत समाधान सुनिश्चित कर रही है।
लगातार सुधार और मॉनिटरिंग के चलते रजिस्ट्री प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा रही है, जिससे लोगों को भी बड़ी राहत मिली है।