Report By : ICN Network
नोएडा में स्वच्छता व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। शहर के कई सेक्टरों में गंदगी की शिकायतें मिलने और निरीक्षण के दौरान खुले में कचरा, बंद पड़ी नालियाँ, और साफ-सफाई में भारी लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि सेक्टर-5, 8, 10, 11, 12, 22, 22A, 23, 24, 25, 25A, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 में सफाई व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में थी। इन क्षेत्रों में नालियाँ पूरी तरह से चोक थीं और कचरा चारों ओर फैला हुआ था। कूड़ा उठान के लिए लगाए गए वाहन भी अनुपस्थित पाए गए।
प्राधिकरण के अनुसार, सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही दो निजी एजेंसियाँ—जो कि वार्ड-1 और वार्ड-9 में कार्यरत थीं—अपनी ड्यूटी में बुरी तरह से विफल रहीं। इसी के चलते इन दोनों एजेंसियों पर ₹3 लाख-₹3 लाख का जुर्माना लगाया गया है, यानी कुल ₹6 लाख की सख्त कार्रवाई की गई है।
साथ ही, इस लापरवाही के लिए एक सुपरवाइज़र और एक स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित जोनल अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा सामने आती है तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने यह साफ कर दिया है कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, और सभी एजेंसियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध ढंग से सफाई कार्यों को पूरा करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।