नोएडा में एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें बिना ओटीपी भेजे रिटायर्ड कर्नल का मोबाइल हैक कर ठगों ने 28.87 लाख रुपये उड़ा लिए। यह ठगी ‘सिम क्लोनिंग’ और एपीके फाइल के जरिए की गई है। पीड़ित रिटायर्ड कर्नल गोपाल कनाल सेक्टर-28 के निवासी हैं।
शिकायत के अनुसार, 7 नवंबर को एक व्यक्ति ने खुद को आईजीएल अधिकारी बताकर कॉल किया और कनेक्शन रिन्यूअल के नाम पर व्हाट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी। पीड़ित के क्लिक करते ही फोन हैक हो गया। 9 नवंबर तक कोई गतिविधि नहीं हुई, लेकिन 10 नवंबर को उनके फोन पर लगातार 13 ट्रांजैक्शन के मैसेज आए — जिनमें 7 आईएमपीएस ट्रांसफर शामिल थे।
आमतौर पर ऐसे ट्रांसफर के लिए ओटीपी जरूरी होता है, लेकिन ठगों ने मोबाइल और सिम क्लोन कर एसएमएस व ओटीपी अपने डिवाइस पर रीडायरेक्ट कर लिए। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की लिमिट तक का इस्तेमाल कर कुल 28.87 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल और बैंक को सूचना दी। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।