Report By : ICN Network
नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से जुड़े 14 किसान संगठनों के नेताओं और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के बीच हुई वार्ता सकारात्मक रही। किसान संगठनों की 10% प्लॉट आवंटन और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत लाभ देने की मांगों पर प्राधिकरण ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
आगे भी जारी रहेगा वार्ताओं का दौर
इसके बाद, 25 मार्च को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ किसानों की वार्ता होगी। साथ ही, 24 से 27 मार्च के बीच जिलाधिकारी के साथ भी बैठक होगी, जिसमें NTPC, UPSIDA, ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, रेलवे, जेवर एयरपोर्ट, DMIC, DFCC समेत कई अन्य विकास परियोजनाओं के अधिकारियों से बातचीत होगी।
28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग से होगी बैठक
संयुक्त किसान मोर्चा की 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ अहम वार्ता होगी, जिसमें किसानों की लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक में शामिल किसान संगठन
इस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, जय जवान जय किसान मोर्चा समेत 14 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।