• Sat. Jul 19th, 2025

नोएडा: बाइक पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर चाकू और कड़े से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

Report By : ICN Network

नोएडा के मामूरा गांव में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां की एक बिल्डिंग में बाइक खड़ी करने को लेकर तीन युवकों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पहले अभद्रता की और फिर विरोध करने पर उस पर चाकू और हाथ के कड़े से हमला कर दिया। हमले में इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित शशिकांत वर्मा, जो सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव की गली नंबर 7 में किराये पर रहते हैं, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 19 जून की रात लगभग 11 बजे वे गली नंबर 2 में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने पहुंचे थे और बिल्डिंग के बाहर बाइक पार्क कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ही रहने वाले कुंदन, हर्ष और विकास वहां आए और बाइक पार्किंग को लेकर बहस करने लगे।

जब शशिकांत ने उनकी अभद्रता का विरोध किया तो तीनों युवक एक राय होकर उस पर टूट पड़े। उन्होंने चाकू और हाथ के कड़े से हमला किया, जिससे शशिकांत के सिर, पेट और कमर सहित कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल इंजीनियर को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद शशिकांत ने फेज-3 थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, धमकी देना और बिना उकसावे के मारपीट करने की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी कुंदन और हर्ष अभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि मामूरा गांव पहले भी विवादों और हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में रहा है। कभी रास्ता नहीं देने पर गोली चलने की घटनाएं तो कभी शराब के ठेके पर युवक की हत्या जैसी वारदातें यहां हो चुकी हैं। अब बिल्डिंग के अंदर ही चाकू से हमला होना इलाके में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त की कमी और कमजोर बीट पुलिसिंग के चलते अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *