Report By : ICN Network
नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम शुक्रवार को एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंची। इस बार, CBI ने प्राधिकरण से स्पोर्ट्स सिटी के लिए आवंटित प्लॉटों की जानकारी, उनके वर्तमान निर्माण की स्थिति, बकाया राशि, संबंधित बिल्डरों के नाम, और उस समय तैनात अधिकारियों की सूची मांगी है।
CBI की टीम, एक एसपी रैंक अधिकारी के नेतृत्व में, करीब तीन घंटे तक प्राधिकरण कार्यालय में रही और अधिकारियों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें योजना के ब्रोशर में दर्ज नियम-शर्तें, खेल सुविधाओं के लिए निर्धारित क्षेत्रफल, और उनकी वर्तमान स्थिति शामिल रही। साथ ही, शुरुआत में प्लॉट पाने वाले चार बिल्डरों के नाम और उप-विभाजन के बाद जुड़े अन्य बिल्डरों की जानकारी भी मांगी गई।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि उन्हें CBI का आधिकारिक पत्र मिल चुका है और सभी जरूरी जानकारी अगले सप्ताह तक मुहैया करा दी जाएगी। वहीं, सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी जल्द ही मामले की अपनी जांच शुरू कर सकता है, जिसमें बिल्डरों द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन की समीक्षा की जाएगी