• Wed. Nov 26th, 2025

नोएडा: प्रेमिका की नाबालिग बेटी से संबंध के शक में वेल्डर ने किशोर की हत्या, दोनों आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

नोएडा के याकूबपुर इलाके में 23 नवंबर की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। प्रेमिका की नाबालिग बेटी से 16 साल के लड़के के प्रेम संबंध होने की बात से नाराज़ एक वेल्डिंगकर्मी ने अपने साथी के साथ मिलकर किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी शव को छह मंजिला इमारत के एक कमरे में छोड़कर बाइक से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही उन्हें पकड़ लिया।

डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, हापुड़ मूल निवासी वेल्डर अल्ताफ और उसका साथी फैजान एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किए गए। अल्ताफ याकूबपुर की एक छह मंजिला बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहता था, जबकि पास ही एक महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। करीब आठ महीने पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

जांच में सामने आया कि अल्ताफ को जब पता चला कि ओमकार नाम का किशोर उसकी प्रेमिका की नाबालिग बेटी से नज़दीकियां बढ़ा रहा है, तो वह भड़क उठा। उसने ओमकार को कई बार रोकने की कोशिश भी की, लेकिन न मानने पर हत्या की साजिश रच डाली। एसीपी उमेश के अनुसार, फैजान कुछ दिन पहले ही अल्ताफ के पास हेल्पर के तौर पर आया था। घटना वाली रात अल्ताफ की प्रेमिका अपनी बहन की शादी में गई हुई थी।

23 नवंबर की शाम अल्ताफ ने ओमकार को नीचे देखा और गुस्से में उसे और फैजान को कमरे में बुलाकर समझाने लगा। इसी बीच ओमकार ने सिगरेट लाने की बात कही, जिसे लेने वह नीचे गया। उसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। ओमकार के लौटते ही अल्ताफ ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फैजान ने भी मदद की। दोनों उसके मोबाइल के साथ कमरे को बाहर से बंद कर बाइक पर फरार हो गए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *