Report By : ICN Network
नोएडा में थार (Thar) गाड़ी से अराजकता फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रॉन्ग साइड गाड़ी भगाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार रहा था और दुकानदार से मारपीट कर रहा था।
घटना नोएडा सेक्टर-16 की कार मार्केट की है, जहां आरोपी सचिन अपनी थार पर स्टिकर लगवाने गया था। स्टिकर के साइज को लेकर उसकी दुकानदार फिरोज से बहस हो गई, जो हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सचिन ने दुकानदार के साथ मारपीट की और गुस्से में अपनी थार से कई वाहनों को टक्कर मार दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। आरोपी की पहचान होते ही विशेष टीम बनाकर उसे कार मार्केट सेक्टर-16 से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने थार गाड़ी को सीज कर दिया और ₹38,500 का चालान भी काटा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।