• Thu. Oct 23rd, 2025

NOIDA : वेडिंग और प्राइवेट आयोजनों के लिए सेक्टर-51 में “डायमंड क्राउन बैंक्वेट” हॉल है शानदार विकल्प ,एनसीआर के लोगों के लिए बना पहली पसंद…

Byadmin

Sep 29, 2025
DIAMOND CROWN BANQUET, NOIDA
आपको बतादें डायमंड क्राउन बैंक्वेट् की पीछे की कहानी ,अबसे नहीं दिल्ली और इसके अस पास के इलाके में काफी समय पहले से अपने पीछे किये गए सफल आयोजनों और व्यंजनों की वजह पहले ही सबके दिलों और ज़बान पर स्वाद चखा चूका है , आइये बतातें है आपको 2003 में बॉबी टिककी वाला ग्रुप की पहली दुकान प्रीत विहार, ईस्ट दिल्ली में खुली। लोगों को उनकी चाट, टिककी, भल्ला पापड़ी, गोल-गप्पे वगैरह बहुत पसंद आने लगे। लोगों के प्यार और पसंद को देखते हुए उन्होंने ईस्ट दिल्ली में और भी आउटलेट्स खोले ताकि ज़्यादा लोगों को उनकी चीज़ें मिल सकें।

बॉबी टिककी वाला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 24 जुलाई 2008 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड हुई। इसके डायरेक्टर श्री बृज किशोर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और नवीन गुप्ता हैं।

कैटरिंग और आउटलेट्स में नाम कमाने के बाद, फिर प्राइवेट बैंक्वेट सर्विस भी शुरू की। अप्रैल 2011 में ग्रेटर नोएडा में ‘अवध ग्रीन्स’ नाम से अपना पहला बैंक्वेट हॉल खोला। पहले बैंक्वेट की सफलता के बाद और भी बैंक्वेट हॉल खोले, जैसे- ‘हॉलमार्क बैंक्वेट’ करोल बाग, दिल्ली (अगस्त 2013), ‘डायमंड बैंक्वेट’ सेक्टर 51, नोएडा (नवंबर 2017) और ‘विष्णु ग्रीन’ लाल कुआं, गाजियाबाद (नवंबर 2018) .

हॉल के प्रबंधक ने बताया, “हमारा लक्ष्य हर ग्राहक को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। हमारी टीम इवेंट की योजना बनाने और उसे सफलतापूर्वक आयोजित करने में ग्राहकों की मदद करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।”

आप अपने आगामी आयोजनों के लिए ‘डायमंड क्राउन बैंक्वेट हॉल’ को बुक करने के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

आसान है यह पहुंचना और सुपर क्लास पार्किंग सुविधा भी है उपलब्ध

नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित होने से मेहमानों के लिए यहाँ पहुँचना बेहद आसान है। साथ ही, पर्याप्त पार्किंग स्पेस की सुविधा मेहमानों की परेशानी को खत्म कर देती है।

प्रोफेशनल स्टाफ और उम्दा सेवा

डायमंड क्राउन बैंक्वेट हॉल का प्रशिक्षित और अनुभवी स्टाफ मेहमानों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है। यही कारण है कि यहाँ होने वाला हर आयोजन खास और यादगार बनता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *